Ramai Housing Home Scheme 2020 -2021 (घरकुल योजना फॉर्म)- Gharkul Yojana List

Gharkul Yojana

You are informed that the Government of Maharashtra has started the Gharkul scheme, under this Gharkul Yojana, for those who do not have their own house or cannot build and buy their own house, the Maharashtra Government through this Gharkul Scheme Will provide accommodation. Apart from this, the benefit of this Ramai Awas Yojana will be given to people belonging to Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Neo Buddhists. If you belong to this category and want to apply for this complete scheme 2020-2021, then read this article carefully, in this article, we have given all the important information about eligibility, necessary documents, the application process, etc. Apply for Gharkul Yojana as soon as possible.

आपको सूचित किया जाता है की  महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजना की शुरवात की है, इस Gharkul Yojana के तहत जिन लोगो के पास अपना घर नहीं है, या अपना घर बना व खरीद नहीं सकते  है, उनके लिए  महाराष्ट्र सरकार इस  घरकुल योजना के माध्यम से आवास प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त इस रमाई आवास योजना का फ़ायदा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नव बौद्ध वर्ग के लोगों को दिया जाएगा. अगर आप इस वर्ग से सम्बंधित है, और इस घरकुल योजना २०२० – २०२१ के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पड़े , इसमें हमने पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, सभी महत्वपूर्ण जानकरी इस लेख में दी है. जल्द जल्द Gharkul Yojana के लिए आवेदन करे.

Gharkul Yojana 2021 List:

You are informed that the Government of Maharashtra has updated the name of all the beneficiaries on its official website under Ramai Awas Yojana. If you had applied for this Gharkul Yojana 2021, and you want to see your name in this list. First of all, you have to go to the official website; we have got the link of the official website in this article. For those people whose name should have appeared in this list, it is a matter of happiness, that You will be given accommodation by the Government of Maharashtra under the Gharkul scheme. So far, 1.5 lakh houses have been given to the people of Maharashtra under the Gharkul scheme, in addition to this, a target has been set under Gharkul Yojana List to give 51 lakh houses.

आपको सूचित किया जाता है, की महाराष्ट्र की सरकार ने  Ramai Awas Yojana के तहत सभी लाभार्थियों का नाम अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है. अगर अपने इस Gharkul Yojana 2021 के लिए आवेदन किया था, और आप इस सूचि में अपना नाम देखना चाहते है. आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमने इस लेख में आपको प्राप्त करवाया है.जिन जिन लोगो का नाम इस सूचि में आया होगा, उनके लिए ख़ुशी की बात है, की  आपको घरकुल योजना के अंतर्गत  महाराष्ट्र सरकार द्वारा आवास दिया जाएगा. घरकुल योजना के तहत अभी  तक 1.5 लाख घर महाराष्ट्र के लोगो को दिए  जा चुके है, इसके अतिरिक्त  51 लाख घर देने का  Gharkul Yojana List के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

The benefit of Gharkul yojana is as follows – Gharkul yojana के लाभ इस प्रकार है.

Benefits of Gharkul yojana Those who belong to Scheduled Caste, Scheduled Caste, Neo Buddhist class and those who are from economically weaker family, will be given housing under this scheme. Under the Gharkul scheme, the state government is providing houses to the poor people of the scheduled caste, scheduled caste, neo Buddhist (SC, ST) class of the state.

Gharkul yojana का लाभ जो लोग अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के है  और जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार से है, उन्हें इस योजना  आवास दिया जाएगा. घरकुल योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति,नव बौद्ध (SC ,ST ) वर्ग के गरीब लोगो को राज्य सरकार द्वारा घर उपलब्ध कराये जा रहे है |

Documents Required and eligibility  Gharkul Yojana- घरकुल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • You must be a permanent resident of Maharashtra. .
  • Aadhar card
  • You should belong to Scheduled Caste, Scheduled Caste, and Neo Buddhist class.
  • Your caste certificate is required.
  • You must have your residence certificate.
  • identity card
  • Want a current passport size photo.
  • The correct mobile number is mandatory.
  • आपको महाराष्ट्र स्थायी निवासी होना आवशयक है. ।
  • आधार कार्ड
  • आप अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , नव बौद्ध वर्ग से सम्बंधित होने चाहिए.
  • आपका जाति प्रमाण पत्र चाहिए.
  • आपके पास  आपका निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  • पहचान पत्र
  • अभी की पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
  • सही मोबाइल नंबर अनिवार्य है.

Online registration for Ramai Awas Gharkul Scheme – रमाई आवास घरकुल योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

If you are a resident of Maharashtra, and want to get a house under this Ramai Awas Gharkul Scheme, then you can apply online for this scheme, whichever beneficiaries will be selected will be by Gram Panchayat, one prepared by Gram Panchayat The permanent waiting list is published on the notice board of the gram panchayat. This Gharkul Scheme 2021  scheme 2019 is only for people belonging to Scheduled Castes, Scheduled Castes and Neo Buddhist Classes of Maharashtra State. We have explained the online application process below. Please watch carefully.

अगर आप महाराष्ट्र के निवासी है , और इस रमाई आवास घरकुल योजना के तहत घर प्राप्त करना चाहते है, तो आप इस योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो भी लाभार्थियों का चयन होगा वह ग्राम पंचायत द्वारा होगा, ग्राम पंचायत द्वारा तैयार एक स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाती है। यह आवास योजना 2021 सिर्फ महाराष्ट्र  राज्य के  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और नव बौद्ध  वर्ग से सम्बंधित लोगो के लिए ही है.  हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निचे समझायी है. कृपया धायनपूर्वक देखिये.

Application process of Ramai Awas Yojana – रमाई आवास योजना की  आवेदन प्रक्रिया 

  • First you have to go to the official website, then a home page will open.
  • On that you will get the option of online application of Ramai Awas Yojana, click on it
  • After that, now another page will open in front of you.
  • Now an application form will open, you have to fill this application carefully, like enter your name, address, Aadhaar number.
  • After that click on submit button and submit.
  • Now login, if you do not know how to login, then you first go to the home page and login by pressing the login button.
  • The login form will open, you have to enter your username and password in it, and click on the login button.
  • Thus the application process will be complete.
  • सबसे पहले  ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा, उसके बाद एक होम पेज खुलेगा.
  • वह पर आपको रमई आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिये
  • उसके बाद अब एक औरआपके  सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • अब एक  एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा,  आपको इस एप्लीकेशन को ध्यानपूर्वक भरना होगा,  जैसे की आपका नाम ,पता ,आधार नंबर , दर्ज कीजिए.
  • उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिये. 
  • अब लॉगिन करे, अगर आपको लॉगिन करना नहीं आता है, तो आप पहले  होम पेज पर जाये और लॉगिन के बटन को दबाकर लॉगिन कीजिए.
  • लॉगिन फॉर्म  खुल जाएगा, आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालना है, और लॉगिन बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आवेदन  प्रक्रिया पूरी होगी.

Ramai Awas Gharkul Scheme 2021 List View Process -रमाई आवास घरकुल योजना  2021  लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • First you go to the official website of this social justice department, and after that a home page will open in front of you.
  • On this home page you will get the option of new list, click on it.
  • Now to see the status of the application, you have to fill your application number and your.
  • Now a next page will open in front of you, on this page you will get a new list of Ramai Awas Gharkul Yojana.
  • सबसे पहले आप इस  सामाजिक न्याय विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटपर जाये, और उसके बाद आपके सामने  एक होम पेज खुलेगा।
  • इस होम पेज पर  नई सूची का ऑप्शन आपको मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिये.
  • अब आपको आवेदन की स्थिति को देखने के लिए अपना आवेदन नंबर और अपना वह भरना होगा.
  • अब आपके  सामने  एक अगला पेज खुलेगा,  इस पेज पर आपको रमई आवास घरकुल योजना नई लिस्ट मिल जाएगी.

Leave a Comment